
Ranchi : राज्य में हो रही पावर कट के बीच राज्य के ऊर्जा सचिव ने सभी महाप्रबंधकों को कम से कम बिजली कटौती करने का आदेश है. इस पत्र के माध्यम से ऊर्जा सचिव अविनाश कुमार ने कहा है कि बिजली वितरण निगम, ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड और अन्य निगम के पदाधिकारी स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर में मौजूद रह कर पावर कट की मॉनिटरिंग करें.
उन्होंने रांची, जमशेदपुर, धनबाद, दुमका, पलामू समेत अन्य जगहों के एरिया बोर्ड के महाप्रबंधकों को वीडियो कांफरेंसिंग के जरिये बिजली संकट के दौरान विद्युतापूर्ति को बेहतर करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें : MP-MLA Fund से अनुशंसित योजनाओं पर काम करने के लिए उपविकास आयुक्तों ने सरकार से मांगा मार्गदर्शन



ग्रामीण इलाकों के फीडर से उद्योगों को बिजली नहीं



इस आदेश में सचिव ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति सुचारू की जायें. इसके लिए ग्रामीण इलाकों के फीडर से औद्योगिक फीडरों को बिजली की आपूर्ति नहीं की जाये. उन्होंने राज्य भर के एरिया बोर्ड के महाप्रबंधकों को बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने और इसकी निरंतर समीक्षा करने का निर्देश दिया. जानकारी हो कि पिछले कुछ दिनों से राज्य में बिजली संकट बढ़ गया है. इससे लोग काफी परेशान हैं.
इसे भी पढ़ें : RANCHI NEWS : कांके रोड के न्यू पुलिस लाइन में बनेंगे बैरक, 225 पुलिसकर्मी रह सकेंगे