
Ranchi : झारखंड की सभी ग्राम पंचायतों के लिए रिमोट सेसिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए जीआइएस बेस्ड प्लान तैयार कराये जा रहे हैं. ग्रामीण विकास सचिव डॉ. मनीष रंजन ने सैचुरेशन मोड पर इस कार्य को करने का निर्देश सभी जिला के उपविकास आयुक्तों को दिया है.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa: सांसद एवं विधायक के प्रयास से बनी पक्की सड़क, मैरमसाई से रूगुड़साई मुख्य मार्ग का शिलान्यास
95 फीसदी पंचायतों का जीआईएस बेस्ड प्लान तैयार हुआ


राज्य में मनरेगासॉफ्ट के आंकड़ों के हिसाब से 95 फीसदी पंचायतों का जीआईएस बेस्ड प्लान तैयार करके अपलोड किया जा चुका है,जिसके विरूद्ध 93 प्रतिशत पंचायतों का प्लान को अनुमोदन कर दिया गया है. ग्रामीण विकास सचिव ने शेष सभी ग्राम पंचायतों का जल्द गुणवतापूर्ण जीआइएस बेस्ड प्लान तैयार करके अपलोड करने को कहा है,ताकि योजनाओं की स्वीकृति दी जा सके.




ग्राम पंचायत स्तर पर मनरेगा से ली जाने वाली सारी योजनाओं के कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है. कुआं, डोभा, बिरसा हरित ग्राम योजना से ली जाने वाली योजनाएं सहित अन्य योजनाओं का सर्वे करके प्लान बनाया गया है,जिसकी स्वीकृति ऑनलाइन ही दी जा रही है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : माताजी आश्रम हाता में नव निर्मित रामकृष्ण मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा 14 मार्च को