
Ranchi : राजधानी के कांके रोड स्थित विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो के आवासीय परिसर में डेकोरेटिव पाथवे लाईट लगेगी. इस कार्य में करीब 46.59 लाख खर्च आयेगा. इसको लेकर ऊर्जा विभाग ने शॉर्ट टेंडर जारी किया है. यह टेंडर विद्युत कार्य प्रमंडल द्वारा जारी किया गया है.
28 जनवरी को टेंडर निकाला गया है. टेंडर जमा करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी दिन 2 बजे तक रखी गयी है. यह कार्य मात्र 21 दिनों का होगा. टेंडर खुलने की तिथि 8 फरवरी को तीन बजे तय है. टेंडर विद्युत कार्यपालक अभियंता विद्धुत कार्य प्रमंडल कार्यालय में खोला जायेगा. टेंडर जमा करने वाले को 93,500 रू एडवांस के तौर पर जमा करने होंगे. वहीं, आवेदकों को टेंडर पेपर के लिये 5000 रू जमा करने होंगे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : चोरी-छिनतई की बाइक कटिंग कर बेचनेवाले दो गिरफ्तार, पार्ट्स और मोबाइल बरामद


मंत्रियों के बंगले और स्वास्थ्य मंत्री का चैंबर के लिए भी हुआ है टेंडर


अभी कुछ दिनों पहले स्वास्थ्य मंत्री बन्ना का चैंबर बनाने को लेकर भी टेंडर जारी किया गया है. इसकी लागत राशि एक करोड़ रू है. जबकि, स्मार्ट सिटी में मंत्रियों के बंगलों का निर्माण भी प्रस्तावित है. मंत्रियों का बंगले बनाने में कुल 66 करोड़ खर्च किये जायेंगे. इस कार्य के लिये भी टेंडर जारी कर दिया गया है. यह टेंडर जुडको ने जारी किया है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड सचिवालय सेवा के 176 कर्मियों को प्रमोशन देने की तैयारी, मांगा गया निगरानी स्वच्छता प्रमाण पत्र