
Ranchi : 1 अप्रैल से आयी कोरोना की दूसरी लहर ने कहर मचा दिया. पिछले साल की तुलना में 3 गुना से अधिक मौतें हुईं, अब तक कोरोना से झारखंड में 5060 लोगों की मौत हो चुकी है. सेकेंड वेव में 3947 लोगों ने अपनी जान केवल 69 दिनों में गंवा दी.

जिससे साफ है कि इस बार लोगों को संभलने का मौका ही नहीं मिला. इस बार मरनेवालों में सबसे ज्यादा 60 साल से अधिक उम्र वाले लोग हैं. इनकी संख्या 1843 है.

वहीं फर्स्ट वेव में 60 प्लस वालों का आंकड़ा 548 था. इस बार 0 से 14 साल के एज ग्रुप में सिर्फ 1 की मौत हुई जबकि फर्स्ट वेव में मरनेवालों की संख्या 4 थी.
इसे भी पढ़ें :बीपीएससी से डीएसपी बननेवाली बिहार की पहली मुस्लिम महिला बनीं रजिया
30 से 40 वाले ज्यादा आये चपेट में
कोरोना की फर्स्ट और सेकेंड वेव पूरे देश में आयी. कोई ऐसा एज ग्रुप नहीं था जो कोरोना की चपेट में न आया हो. लेकिन सेकेंड वेव में सबसे ज्यादा इस बीमारी की चपेट में 30 से 44 साल वाले लोग ही आये, जिनकी संख्या 66750 रही.
उसके बाद 15 साल से 29 साल वाले 58563 के साथ दूसरे नंबर पर रहे. वहीं 45 से 59 साल वाले 49050 लोग कोरोना की चपेट में आये. 27614 बुजुर्ग भी कोरोना से अछूते नहीं थे.
जबकि बच्चों की संख्या 10350 रही. बताते चलें कि फर्स्ट वेब में 1 लाख 18629 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए थे. जबकि सेकंड वेव में 2 लाख 11417 लोग पॉजिटिव हुए.
इसे भी पढ़ें :जेएमएम ने केंद्र के फैसले को बताया वाजिब, कहा 21 जून तक वैक्सीनेशन अभियान का कैलेंडर जारी करे केंद्र सरकार
चपेट में आये लोग
एज ग्रुप फर्स्ट वेव सेकेंड वेव
0 से 14 5743 10350
15-29 32934 58553
30-44 41468 66750
45-59 27473 49050
60+ 11011 26714
मरने वालों की संख्या
एज ग्रुप फर्स्ट वेव सेकेंड वेव
0 से 14 4 01
15-29 33 67
30-44 94 436
45-59 351 1162
60+ 548 1843
इसे भी पढ़ें :रंगदारी वसूलने के लिए जुटे थे पीएलएफआइ नक्सली, पुलिस ने एरिया कमांडर सहित 5 को धर दबोचा