
Ranchi : जेएससीए स्टेडियम, रांची में Jharkhand Men’s T-20 Trophy का आयोजन जारी है. इसके तहत बुधवार को दुमका और बोकारो तथा रांची तथा जमशेदपुर के बीच मैच खेले गये. पहले मैच में दुमका डेयरडेविल्स ने बोकारो ब्लास्टर को 6 विकेट से हराया. पहले खेलते हुए बोकारो की टीम ने 20 ओवर में 106 रन बनाये. टीम के लिए सबसे अधिक विशाल सिंह ने 37 रन बनाये जबकि आदित्य सिंह ने 16 और सत्य सेतु ने 11 रन बनाये. इसके जवाब में दुमका ने 18.1 ओवर में ही चार विकेट के नुकसान पर 107 रन बना कर जीत हासिल कर ली. दुमका के कुमार कुशाग्र को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
इसे भी पढ़ें:मुख्यमंत्री ने Forensic Science Laboratory के 37 सहायक प्राध्यापक और 56 वैज्ञानिकों को दी नियुक्ति पत्र
दूसरे मैच में रांची राइडर्स की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाये. रोबिन मिंज ने 74 रनों का योगदान दिया जबकि आयुष कुमार ने 38, अरविंद कुमार ने 29 और आर्नव सिन्हा ने 27 रन बनाये.


लक्ष्य को हासिल करने उतरी जमशेदपुर जगलर्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी. रांची राइडर्स के रोबिन को मैन ऑफ द मैच चुना गया. मैन ऑफ द मैच का खिताब रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अरूण कुमार राय के हाथों खिलाड़ियों को दिया गया.


इसे भी पढ़ें:वन अधिकारियों की मिलीभगत से माफिया ने काटे 535 पेड़