
Ranchi : झारखंड का प्रतीक चिन्ह 15 अगस्त को लॉन्च किया जायेगा. इस प्रस्ताव पर बुधवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में मुहर लग गयी. राज्य में हेमंत सरकार बनने के बाद 29 जनवरी को तीन घंटे के अंदर ही हेमंत सरकार की पहली मंत्रिपरिषद की बैठक हुई. बैठक में एक अहम फैसला लिया गया था.
झारखंड सरकार ने अपने प्रतीक चिह्न को भी बदलने का निर्णय लिया था. नये प्रतीक चिन्ह के स्वरूप पर विमर्श करते हुए इसे राज्य की संस्कृति, परंपरा, इतिहास और स्वर्णिम भविष्य के अनुरूप संशोधित करने की आवश्यकता बतायी गयी थी. इस संबंध में प्रस्ताव आमंत्रित कर इसे नया स्वरूप देने की कार्रवाई की करने की बात कही गयी थी.
नये प्रतीक चिह्न में झारखंड की कला संस्कृति के अलावा पलाश का फूल औऱ हाथी का चित्र भी होगा.


इसे भी पढ़ें – कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर झारखंड हाइकोर्ट गंभीर, 12 तक पहुंचा आंकड़ा



