
Ranchi: सरना महिला विकास समिति रांची के तत्वाधान में पहली बार झारखण्ड इंटरनेशनल ट्रेड फेयर सह पलाश महोत्सव का आयोजन मोरहाबादी मैदान में किया जा रहा है. 4 दिसंबर से 13 दिसंबर तक चलने वाले इस फेयर का उदघाटन राज्यसभा सांसद महुआ मांझी और महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री जोबा मांझी करेंगी. ट्रेड फेयर में भारत के अलावा 7 अन्य देशों के लगभग 450 शिल्पकार शामिल होंगे. जिसमें बंगलादेश की जामदानी साडी, मलेशिया का होम डेकोर, थाईलैंड का माउण्टेन ड्राई फ्लावर, अफगानिस्तान का ड्राई फ्रूट, असम का बांस का बना हुआ सामान, नागालैंड का ड्राईफ्लावर, दिल्ली की ब्लॉक प्रिंट कुर्ती, कोलकाता का जूट बैग, मुम्बई का मेला माईन क्रोकरी, लखनऊ का चिकन वर्क, भदोही का विश्व प्रसिद्ध कालीन, सहारनपुर का फर्नीचर आदि शामिल है.
इसे भी पढ़ें: Ranchi: जमीन विवाद में ग्रामीणों ने पुलिस पर किया हमला, दो पुलिसकर्मी घायल
बच्चों के लिए विशेष इंतजाम
आयोजन समिति की सदस्य फूलमनी टोप्पो ने बताया कि बच्चों के मनोरंजन के लिए झूलों की व्यवस्था भी है. हवाई झूला, टोराटोरा, ब्रेक डांस, ड्रेगन ट्रेन, कोलम्बस, वाटर बोट, मिनी ट्रेन, मिक्की माउस जम्पिंग झपांग, स्कॉपियो, बच्चों वाली छोटी ट्रेन इत्यादि इंतजाम होंगे. अध्यक्ष शांति तिर्की ने कहा कि खान-पान के लिए मुम्बई का मसाला पॉपकॉर्न, पनीर टिक्की चाट, पाव भाजी, हवा मिठाई, फ्रूट चाट, शिकंजी खास होगा. इसके अलावा प्रतिदिन शाम को 6 बजे से लेकर 8 बजे तक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी होगा. कई तरह की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी. सचिव पूजा टोप्पो ने बताया कि प्रतिदिन संध्याकालीन 8 बजे लक्की ड्रा प्रतियोगिता का आयोजन भी ट्रेड फेयर में होगा.
इनका मिल रहा सहयोग
फूलमनी टोप्पो, शांति तिर्की, रेनू, बाढ़ा, सुनील कच्छप, दिपाली तिर्की, प्रियंका किस्पोटा, दीपिका किस्पोटा, रजनी टोप्पो, सुनीता बागवार, अमित भगत, स्नेहा खलखो, नेहा तिर्की, पुष्पा तिर्की, मुर्ति देवी मुण्डा, मनीशा मुंडा.