
Ranchi : धुर्वा स्थित जेएससीए स्टेडियम में आज झारखंड हाईकोर्ट प्रीमियर लीग-4 का समापन हो गया. झारखंड हाईकोर्ट के ही तत्वावधान में इसका आयोजन किया गया था. फाइनल मैच में झारखंड टाइगर्स ने झारखंड रेंजर्स को हरा कर विजेता बना. इसमें बेस्ट बैट्समैन रवि, बेस्ट बालर उदित, मैन ऑफ द सीरिज विशाल और बेस्ट कैच रोहित गुप्ता को दिया गया. इससे पहले फाइनल मैच के पूर्व जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय के समक्ष टॉस किया गया. फाइनल मैच के दौरान चीफ जस्टिस रवि रंजन के अलावा अन्य जज भी उपस्थित थे.
प्रीमियर लीग वार्षिक इवेंट
गौरतलब है कि झारखंड हाईकोर्ट क्रिकेट प्रीमियर लीग हाईकोर्ट का वार्षिक खेल प्रतिस्पर्धा है. इसका आशय हाईकोर्ट के जजों, स्टाफ को स्वस्थ एवं स्फूर्त रखना है. अभी खेला गया यह लीग मैच 19 दिसंबर, 2021 से ही खेला जा रहा था. इसका उस दौरान उद्घाटन झारखंड हाईकोर्ट स्पोर्ट्स कमिटी के चेयरमैन न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह ने जैप-1 ग्राउंड, डोरंडा में (रांची) किया था. लीग में हाईकोर्ट के जजों के अलावा अन्य स्टाफ भी खेल रहे थे. इस लीग में 8 टीमें खेल रही थीं.


इसे भी पढ़ें : 12वीं जूनियर राष्ट्रीय महिला Hockey Championship में झारखंड को रजत पदक



