
Ranchi: कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और विस्थापन पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. इस फिल्म की चर्चा पूरे देश में हो रही है. बुधवार को झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस सपरिवार लालपुर स्थित न्यूक्लियस मॉल पहुंचे. मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल ने महामहिम का स्वागत किया. इसके बाद राज्यपाल रमेश बैस ने दर्शकों के साथ फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखी.