
Jharkhand: झारखंड प्रदेश बस ओनर एसोसिएशन ने सरकार से लॉकडाउन अवधि का रोड टैक्स माफ करने की मांग की है. एसोसिएशन ने इस संबंध में परिवहन सचिव को पत्र लिखा है. कहा है कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार के द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत बसों के परिचालन पर रोक की अवधि का कर माफ किया जाना चाहिए.
इसे भी पढ़ेंःरांची के बाजार में 1600 रुपए प्रति किलो बिक रही है यह सब्जी
पत्र के माध्यम से बताया गया है कि बसों का परिचालन प्रतिबंधित रहने की वजह से बस मालिकों की आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय हो गयी है. वहीं,पिछले साल भी लंबी अविध तक बसों का परिचालन नहीं हुआ. ऐसे में लगातार लगने वाले लॉकडाउन की वजह से बस कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हो गया है.


इसे भी पढ़ेंःकोरोना की तीसरी लहर से बचाव, राज्यों को 3T+V फॉर्मूला अपनाने का निर्देश




पिछली बार मिली थी माफी,पर अनुपालन अभी तक नहीं
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि कोरोना की पहली लहर में लॉकडाउन अवधि का कर माफ करने की घोषणा की गई थी, परंतु उसका पूर्ण अनुपालन अभी तक नहीं हो पाया है. ऐसे में बस मालिकों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गयी है और वे टैक्स का भुगदान करने में असमर्थ हैं. सरकार को इसपर गंभीरता से विचार करना चाहिये.