झारखंड सरकार ने 16 आइपीएस अफसरों को दिया अतिरिक्त प्रभार
कई जिलों के पुलिस कप्तानों को दी गयी समादेष्टा की अतिरिक्त जिम्मेवारी
Ranchi: झारखंड सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के 16 अफसरों को अतिरिक्त प्रभार दिया है. उत्तरी छोटानागपुर के पुलिस उप महानिरीक्षक पंकज कंबोज को झारखंड पुलिस अकादमी, हजारीबाग के संयुक्त निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. देवघर के एसपी नरेंद्र कुमार सिंह को जैप-5 देवघर के समादेष्टा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. जामताड़ा एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा को आइआरबी-1 जामताड़ा के समादेष्टा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं एसएसपी पूर्वी सिंहभूम अनूप बिरथरे को जैप-6 समादेष्टा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. हजारीबाग के एसपी पटेल मयूर को जैप-7 हजारीबाग के समादेष्टा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. जेएपीटीसी, पद्मा के एसपी अजय लिंडा को झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग के एसपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. पलामू के एसपी इंद्रजीत महथा को जैप-8 लेस्लीगंज, पलामू के समादेष्टा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
एटीएस के एसपी पी मुरुगन को एससीआरबी, रांची के एसपी का अतिरक्त प्रभार
आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) के एसपी पी मुरुगन को एससीआरबी, रांची के एसपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गय़ा है. दुमका के एसपी वाईएस रमेश को एसआइआरबी-1 दुमका के समादेष्टा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. खूंटी के एसपी आलोक को एसआइआरबी-2 खूंटी के समादेष्टा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. गुमला के एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को आइआरबी-5 गुमला के समादेष्टा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. नक्सल एसपी मो अर्शी को संचार एवं तकनीकी सेवा, रांची के एसपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. एसपी चतरा अखिलेश बी वारियार को आइआरबी-3 चतरा के समादेष्टा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. जमशेदपुर के सिटी एसपी प्रभात कुमार को आरआरबी-2 चाईबासा के समादेष्टा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. जमशेदपुर के ग्रामीण एसपी सुभाष चंद्र जाट को सीटीसी, मुसाबनी के एसपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. लातेहार के एसपी प्रशांत आनंद को आआरबी-4 लातेहार के समादेष्टा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
इसे भी पढ़ें – हंगामे के साथ शुरू हुआ बजट सत्र, राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान वेल में घुसे झामुमो विधायक
Comments are closed.