
Ranchi: राज्य सरकार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छोटे बच्चों के लिए (प्राइमरी सेक्शन) E-LEARNING Materials किट तैयार कराएगी. इसके लिए झारखंड शिक्षा परियोजना (JEPC, रांची) की ओर से पहल की गई है. उसने इसके लिए इ-टेंडर नोटिस भी जारी कर दिया है. 28 नवंबर तक इच्छुक और योग्य एजेंसियों से आवेदन मांगे हैं. माना जा रहा है कि इस किट के तैयार होने से सरकारी स्कूलों के छोटे बच्चों को शैक्षणिक कार्यक्रमों में रुचि बढेगी. घरों में रहते भी उन्हें शिक्षा से जोडे रखने में मदद मिलेगी.

स्कूलों में कंप्यूटर भी
JEPC ने सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर उपलब्ध कराए जाने की भी पहल की है. 160 लीडर स्कूलों और 59 माडल स्कूलों में 219 डेस्कटॉप पीसी, 219 हाइ स्पीड मल्टीफंक्शनल प्रिंटर (स्कैनर की सुविधा के साथ) और इतने ही यूपीएस भी उपलब्ध कराए जाने की तैयारी है. जो एजेंसी, संवेदक इसके लिए इच्छुक होंगे और जिन्हें कार्य आवंटित होगा, उन्हें 3 सालों तक इसका मेंटेनेंस भी करना होगा. इसके अलावा 325 ब्लॉक लीडर स्कूल, 59 माडल स्कूलों और अन्य स्कूलों में फर्नीचर और वाटर चिलर भी उपलब्ध कराए जाने हैं. वेबसाइट https://www.jharkhandtenders.gov.in से इन कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली जा सकती है.
इसे भी पढ़ें JSSC: 11 जनवरी तक भरे जाएंगे झारखंड डिप्लोमा संयुक्त स्तर प्रतियोगिता परीक्षा 2022 के लिए आवेदन