
Ranchi: राज्य में अभी 12,624 कृषक मित्र हैं. कृषि विभाग से संबंधित स्कीम को धरातल पर उतारने में मदद करने में उनकी अहम भूमिका होती है. इन्हें इसके एवज में सालाना 12 हजार रुपये ही पिछले 10 सालों से दिए जा रहे हैं. इसमें सुधार को लेकर कृषक मित्र के स्तर से लगातार आवाज उठायी जाती रही है, लेकिन फिलहाल उनके मानदेय में बढोत्तरी का सरकार का इरादा नहीं है. विधानसभा के चालू बजट सत्र में भी सरकार ने यह बात कही है.
इसे भी पढ़ें:झारखंड बजट: ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन पर जोर
कोई प्रस्ताव नहीं


सदन में विधायक विनोद कुमार सिंह ने कृषि, पशुपालन विभाग से कृषक मित्रों के मानदेय का सवाल रखा था. इस पर विभाग ने बताया कि कृषक मित्र केंद्र प्रायोजित योजना एसएमएई की मार्गदर्शिका 2018 में निर्धारित मापदंड के अनुसार कार्यरत हैं.


प्रोत्साहन राशि के तौर पर हर साल इन्हें 12 हजार ही दिया जाना है. मासिक मानदेय में वृद्धि का कोई प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन नहीं है.