
Ranchi: वैक्सीन की कमी के कारण लोग परेशान थे. सेकेंड डोज के लिए स्लॉट बुक नहीं हो रहा था. अब वैक्सीन की चार लाख से अधिक डोज शनिवार को झारखंड को मिली है. जिसे रांची समेत सभी जिलों को बांट दिया गया है. जिसमें 87390 कोवैक्सीन की डोज और 330250 कोविशील्ड की डोज शामिल है.
वैक्सीन के आ जाने से राज्य में वैक्सीनेशन को रफ्तार मिलेगी. वहीं सभी सेंटर पर पहले की तरह वैक्सीनेशन जारी रहेगा. बताते चलें कि अब फर्स्ट और सेकेंड डोज दोनों के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक करने का निर्देश जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें :200 करोड़ की पालोजोरी ग्रामीण जलापूर्ति योजना का सीएम को करना था शिलान्यास, रणधीर सिंह ने काट दिया फीता, मिथिलेश ठाकुर नाराज