
Ranchi: राष्ट्रीय युवा शक्ति की पदाधिकारियों की बैठक रविवार को केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संगठन के विस्तार का निर्णय लिया गया. अब अलग-अलग विंग काम करेगा. इस संबंध में केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव ने बताया कि सदस्यता अभियान की शुरुआत करनी थी लेकिन, कोरोना संक्रमण की महामारी के चलते सदस्यता अभियान चलाया नहीं जा सका है. संगठन का पुनर्गठन एक सप्ताह के अंदर कर लिया जाएगा. संगठन का विस्तार रांची महानगर,युवा,महिला एवं मंडल वार्ड स्तर तक किया जाएगा. आज की बैठक में दिलीप गुप्ता,सुनील साहू,नितिन घोष,वीरेंद्र गोप नितेश वर्मा,अभिषेक बंटी यादव, रंजन माथुर,जयप्रकाश यादव,अशोक पांडे, मोनू विश्वकर्मा अशोक श्रीवास्तव बेबी गाड़ी श्याम पांडे, राजदीप चौरसिया अजीत गुप्ता, किरण बंदो, मुस्कान ओझा सहित दर्जनों लोग बैठक में शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें :Copa America पर अर्जेंटीना का कब्जा, देखें जीत के बाद मेसी की टीम के जश्न का वीडियो