
Ranchi : झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. कांग्रेस चुनाव समिति के प्रमुख मुकुल वासनिक द्वारा जारी की गयी इस सूची में 5 प्रत्याशियों के नाम हैं.
लोहरदगा (एसटी), मनिका (एसटी), डाल्टनगंज, विश्रामपुर और भवनाथपुर सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा हुई है. जेएमएम और आरजेडी के साथ हुए गठबंधन बाद उपरोक्त पांच सीटों कांग्रेस के खाते में आयी थी.
सूची में झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्य़क्ष डॉ रामेश्वर उरांव का भी नाम है, जिन्हें लोहरदगा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें : #JharkhandElection : BJP ने जारी की 52 उम्मीदवारों की सूची, 10 विधायकों के टिकट कटे
कौन कहां से प्रत्याशी
कांग्रेस ने लोहरदगा सीट से डॉ रामेश्वर उरांव को प्रत्याशी बनाया है. वहीं मनिका सीट से रामचंद्र सिंह को, डाल्टनगंज सीट से केएन त्रिपाठी, विश्रामपुर से ददई दूबे, भवनाथपुर से केपी यादव को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है.
लिस्ट में सबसे आश्चर्यजनक नाम मनिका सीट को लेकर बताया गया है. पार्टी के प्रत्याशी बनाये गये रामचंद्र सिंह ने हाल ही में कांग्रेस का दामन थामा था. इसके पहले वे मनिका विधानसभा क्षेत्र के राजद से दो बार विधायक रह चुके हैं.
राजधानी दिल्ली में आयोजित एक समारोह के दौरान उन्होंने पार्टी सदस्यता ली थी. इस दौरान राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू एवं कांग्रेस प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह भी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : बोकारो विधायक बिरंची का वीडियो वायरल होने के बाद बोकारो #BJP बैकफुट पर!