
Ranchi: राज्य सरकार ने मुख्य सचिव झारखंड की अध्यक्षता में नार्को कॉडिनेशन सेंटर मैकेनिज्म की राज्य स्तरीय समिति का गठन कर दिया है. कमेटी में 10 सदस्य हैं. इनमें गृह विभाग के प्रधान सचिव, सचिव, विभागध्यक्ष, डीजीपी झारखंड, अपर मुख्य सचिव महिला बाल विकास विभाग, एडीजे राजस्व इंटेलिजेंस, उप नारकोटिक्स आयुक्त, स्टेट ड्रग कंट्रोलर, निदेशक एसएफएल होटवार, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के क्षेत्रिय डीडीजे को सदस्य बनाया गया है.
इसके अलावा भारत सरकार के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के महानिदेशक के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय समिति को सहयोग करने के लिए चार विशेष आमंत्रित सदस्य को नामित किया गया है. इनमें उत्पाद विभाग के प्रधान सचिव, आयुक्त, वन विभाग के अपर मुख्य सचिव, एडीजे झारखंड पुलिस व चीफ ऑफ एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स झारखंड को सदस्य बनाया गया है. इस संबंध में गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दिया है. राज्य स्तरीय समिति झारखंड में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन करेगी. विकास योजनाओं की दिशा में कार्य करगी. इसके अलावा राज्य में ड्रग्स के अवैध तरीके से कारोबार पर कड़ाई से रोक के लिए काम करेगी.
इसे भी पढ़ें: गिरिडीह सदर अस्पताल का हाल बेहाल, जेनेरेटर औऱ सौर ऊर्जा प्लेट खराब, मरीजों की बढ़ी परेशानी


