
Ranchi: राज्य के वैसे क्षेत्र, जो सतही जल के स्रोतों की पहुंच से कोसों दूर हैं और इस कारण सालों से जल संकट से प्रभावित हैं, उन क्षेत्रों में जल्द ही “जल जीवन मिशन” के तहत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा सोलर मोटर पंप के माध्यम से पेयजल की व्यवस्था की जाएगी.
झारखंड सरकार के द्वारा राज्य में ऐसे 32 पेयजव प्रमंडलों का चयन किया गया है, जहां पर 9.5 लाख घरों में सोलर मोटर पंप के माध्यम से पानी पहुंचाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें :राज्यसभा से भी ओबीसी आरक्षण संशोधन विधेयक पारित
एक सोलर मोटर पंप से 10-50 घरों को पानी
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सतही जल स्त्रोतों से दूर राज्य के 32 पेयजल प्रमंडलों में सोलर मोटर पंप स्थापित किया जायेगा. एक सोलर मोटर पंप को स्थापित करने में 5 से 20 लाख रुपए खर्च होंगे. एक सोलर मोटर पंप के जरिए 10-50 घरों में पानी का कनेक्शन दिया जायेगा.
इस कनेक्शन में कहीं भी बिजली का उपयोग नहीं किया जायेगा. लोगो को 24 घण्टे और निशुल्क पानी उपलब्ध कराया जायेगा.
इसे भी पढ़ें :पलामू : वर्चस्व को लेकर जेजेएमपी और टीएसपीएस उग्रवादियों में मुठभेड़, एक उग्रवादी के मारे जाने की सूचना
इन 32 पमंडलों का चयन, 21 की योजना तैयार
रांची पूर्वी, रांची पश्चिमी, खूंटी, गुमला, सिमडेगा,लोहरदगा, चाईबासा, चक्रधरपुर,सरायकेला, जमशेदपुर,आदित्यपुर, मेदिनीनगर, गढ़वा, लातेहार, हजारीबाग, रामगढ़, चतरा, झुमरी तिलैया, देवघर, मधुपुर, जामताड़ा, गोड्डा,दुमका-1, दुमका-2, साहिबगंज, पाकुड़, धनबाद-1 धनबाद-2, तेनुघाट, चास, गिरिडीह-1, गिरिडीह -2
इसे भी पढ़ें :झामुमो ने केंद्र से की धर्म के साथ-साथ जातीय जनगणना कराने की मांग