
Ranchi: झारखंड में थम रही कोरोना की दूसरी लहर के बीच मंगलवार को 24 घंटे में 55 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें सबसे अधिक 17 पूर्वी सिंहभूम में मिले हैं. राज्य में एकमात्र मौत भी इसी जिले में हुई है. इधर, राज्य के 12 जिलों में एक भी संक्रमित नहीं मिले हैं. इन जिलों में चतरा, दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, हजारीबाग, खूंटी, लोहरदगा, पाकुड़, सरायकेला, सिमडेगा व पश्चिमी सिंहभूम शामिल हैं.
यह भी पढ़ेंःBREAKING: नहीं रहे दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार, 98 साल की उम्र में हुआ निधन
राज्य में पूर्वी सिंहभूम के अलावा बोकारो की एकमात्र जिला रहा है जहां पांच से अधिक संक्रमित मिले हैं. बोकारो में छह संक्रमित मिले हैं. बाकी जिलों में इससे कम मरीज मिले हैं. राजधानी रांची में पांच संक्रमित मिले हैं. मंगलवार को 108 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. जिसके बाद राज्य में संक्रिय मरीजों की कुल संख्या 108 रह गई है.


यह भी पढ़ेंःमोदी मंत्रिमंडल का विस्तार आज, जानिए शाम 6 बजे कौन-कौन लेंगे मंत्री पद की शपथ


सबसे अधिक सक्रिय मरीज 100 राजधानी रांची में हैं. इसके बाद सिमडेगा में 80 व पूर्वी सिंहभूम में 54 है. राज्य के आधा दर्जन जिलों में सक्रिय मरीजों की संख्या 10 या इससे कम रह गई है. ऐसे जिलों पाकुड़-1, रामगढ़-6, गढ़वा-8, गोड्डा-9 व खूंटी व गिरिडीह में 10-10 शामिल हैं. राज्य में अब तक 306038 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 340365 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. अब तक 5118 लोगों की मौत हो चुकी है. इधर, राज्य में अब तक 10298110 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है.