
Ranchi: बेशक, झारखंड में कोरोना का खौफ कम हो रहा है, लेकिन नये संक्रमितों के मिलने का क्रम जारी है. बुधवार को 24 घंटे में राज्य के आठ जिलों में 30 संक्रमित मिले. 16 जिलों में एक भी संक्रमित नहीं मिला है. इसके साथ ही राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या में और कमी आई है.
इसे भी पढ़ेंःTokyo Olympics: 41 साल बाद हॉकी में पदक, भारत ने जर्मनी को 5-4 से पछाड़कर कांस्य पदक जीता
बुधबार जिन आठ जिलों में संक्रमित मिले हैं, उनमें रामगढ़-8, रांची-7, धनबाद-6, पूर्वी सिंहभूम-3, गुमला-2, साहिबगंज-2, कोडरमा-1 व पाकुड़ एक शामिल हैं. जाहिर इसके अतिरिक्त किसी अन्य जिलों में कोई संक्रमित नहीं मिला है. इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 347276 हो गई है. इनमें 341924 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. बुधवार को 41 लोगों ने कोरोना को मात दी है. राज्य में अब तक 11868563 लोगों की कोरना जांच हो चुकी है.


इसे भी पढ़ेंःरेमडेसिविर कालाबाजारी में गिरफ्तार आरोपी खुद को बताता था पुलिस ऑफिसर, मामला दर्ज




अब राज्य में 223 सक्रिय मरीज बचे हैं. इनमें सबसे अधिक रांची में 47, कोडरमा में 25, गड़वा में 23 व बोकारो में 21 है. चतरा, दुमका, गोड्डा, गुमला, हजारीबाग, जामताड़ा, खूंटी, लोहरदगा, पाकुड़, पलामू, सरायकेला, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम ऐसे जिले हैं जहां कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या पांच या इससे कम है.