
Ranchi: झारखंड में कोरोना के नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बुधवार को 24 जिलों में 318 नए केस कोरोना के मिले है. जबकि 363 मरीज रिकवर होकर घर लौट गए. रिकवरी रेट भी झारखंड में बढ़कर 98.24 पर्सेंट हो गया है.
रांची में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज
कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस रांची में बचे हैं. 738 मरीज इलाज करा रहे हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर इस्ट सिंहभूम 446 और तीसरे पर देवघर 186 है. अब 21 जिलों में 100 से भी कम एक्टिव केस रह गए हैं. वहीं राज्य में 2227 एक्टिव केस बचे है. 5314 की अबतक झारखंड में कोरोना से मौत हो चुकी है. कोरोना की तीसरी लहर खत्म होने तक अबतक 432487 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुईं है. वहीं 424946 रिकवर हो गए है.
इसे भी पढ़ें: बहरागोड़ा : दुर्घटना से बचने के लिए बाइक से कूदा, गिरकर मौत