
Ranchi: झारखंड के लोगों को कोरोना महामारी से बड़ी राहत मिली है. सोमवार को रोजाना मिलने वाले संक्रमितों की संख्या घटकर 49 रह गई है. इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या में भी तेज गिरावट हो रही है. सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 644 रह गई है. जाहिर है यदि अगले दो-चार दिन गिरावट की यही रफ्तार रहती है तो सक्रिय मरीजों की संख्या नहीं के बराबर रह जाएगी.
इसे भी पढ़ें: Ranchi: गैरमजरूआ जमीन पर कब्जा और अवैध बिक्री की होगी जांच, डीसी ने बनाई कमेटी
इस तरह राज्य में अब तक कुल 433999 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 427994 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. सोमवार को 95 लोगों ने कोरोना को मात दी है. राज्य में अब तक 5315 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं. इधर, सक्रिय मरीजों की संख्या में भी तेज कमी आ रही है. राज्य में अब 690 सक्रिय मरीज बचे हैं. इनमें रांची में 223, पूर्वी सिंहभूम में 116 अन्य जिलों में यह संख्या सौ से कम है. गिरिडीह, गुमला, दुमका, गढ़वा, हजारीबाग, खूंटी, पाकुड़ और पलामू ऐसे जिले हैं जहां सक्रिय मरीजों की संख्या शून्य है.


