
Ranchi: बुधवार को 24 घंटे में झारखंड के आठ जिलों से 25 कोरोना संक्रमित मिले हैं. यह खतरे की घंटी भी हो सकती है. बेशक, कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप थमने के बाद भी राज्य में लगातार संक्रमित मिल रहे हैं, मगर यह संख्या बेहद कम रहते हुए दो-चार जिलों तक सीमित रहती थी. अब एक दिन में आठ जिलों से संक्रमित मिलने से स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि फिलहाल सख्त सावधानी की जरुरत है.
इसे भी पढ़ेंःछोटे भाई की शादी में घर पहुंचे युवक की खेत में मिली लाश, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया रोड जाम
बुधवार को 24 घंटे में सबसे अधिक 12 संक्रमित रांची से मिले हैं. इसके साथ ही पूर्वी सिंहभूम से 6 व गुमला से दो संक्रमित मिले हैं. बोकारो, देवघऱ, दुमका, पलामू, पश्चिमी सिंहभूम से एक-एक संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 349066 हो गई है. इनमें 343792 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 135 हो गई है. सबसे अधिक 89 सक्रिय मरीज रांची में हैं. पूर्वी सिंहभूम में 18 सक्रिय मरीज हैं. अन्य जिलों में सक्रिय मरीजों की संख्या या तो पांच से नीचे है या कोई भी नहीं है. आठ जिलों में संक्रमित मिलने से सक्रिय मरीज वाले जिलों की संख्या में वृद्धि हो गई है. फिलहाल गढवा, गिरिडीह, गोड्डा, हजारीबाग, खूंटी, कोडरमा, लातेहार, पाकुड़ व साहिबगंज ही ऐसे जिले हैं, जहां एक भी सक्रिय मरीज नहीं है.
इसे भी पढ़ेंः10 साल बाद भी आवास बोर्ड ने हाईकोर्ट के आदेश का नहीं किया अनुपालन, लॉ ऑफिसर पर विभागीय कार्रवाई का आदेश
इधर, कुछ जिलों को छोड़ दें तो तेज गति से टीकाकरण जारी है. राज्य में अब तक टीके के 2,24,79,826 डोज दिए जा चुके हैं. इनमें 1,58,05,074 लोगों को फर्स्ट डोज व 66,74,752 लोगों को सेकेंड डोज लग चुके हैं. बुधबार को 1,29,461 लोगों को टीके के डोज लगे. जिनमें 49,044 को पहला व 80,417 को दूसरा डोज दिया गया.