
Ranchi: झारखंड में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने की रफ्तार दो दिनों में धीमी पड़ गई है. इसके साथ ही राज्य में स्वस्थ होने का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. इससे स्वास्थ्य विभाग व आमलोगों को राहत मिली है, लेकिन एक दिन में 6 लोगों की कोरोना से मौत का आंकड़ा अब भी डरा रहा है कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. इसलिए फिलहाल इसे हल्के में लेने की जरूरत नहीं है. स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट करते हुए लोगों से अपील की है कि वे कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें. 24 घंटे में 2499 नए केस मिले हैं, जबकि 4266 ने कोरोना को मात दे दी है.
29980 एक्टिव केस झारखंड में
सोमवार को लगातार दूसरे दिन झारखंड में 3 हजार से कम पॉजिटिव केस मिले है. ऐसे में एक्टिव मरीजों की संख्या 30 हजार से नीचे आ गई है. अब झारखंड में 29980 कोरोना के एक्टिव केस बचे हैं. वहीं राजधानी रांची की बात करें तो यहां 11686 एक्टिव केस है.
