
Ranchi. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 1492 नये मामले सामने आए. वहीं राज्य में मरने वालों की संख्या 617 हो गई है. अच्छी खबर ये है कि रविवार को किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई. जबकि संक्रमितों की संख्या 69860 हो गई है.
ये भी पढ़ें- CoronaUpdate : 24 घंटे में कोरोना के 92605 नये केस, 1133 कोविड मरीजों की मौत
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को बोकारो से 56, चतरा से 22, देवघर से 72, धनबाद से 37, दुमका से 24, पूर्वी सिंहभूम से 129, गिरिडीह से 20, गोड्डा से 63, गढ़वा से 31, गुमला से 57, हजारीबाग से 13, जामताड़ा से 08, खूंटी से 19, कोडरमा 114, लातेहार से 7, लोहरदगा से 39, पाकुड़ से 10, पलामू से 60, रामगढ़ से 43, रांची से 468, साहेबगंज से 10, सरायकेला से 50, सिमडेगा से 13 और पश्चिमी सिंहभूम से 128 नये कोरोना मरीज मिले हैं.
ये भी पढ़ें- गिरिडीह: धनवार के बलहारा गांव में दर्दनाक हादसा, तालाब में डूबने से 2 भाइयों की मौत
राज्य में बीते 24 घंटों में 1235 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं, जिन्हें मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 55709 हो गई है. इस तरह एक्टिव केस की संख्या अब 13534 हो गयी है.