
Ranchi : देशभर में कोरोना एकबार फिर तेजी से पांव पसारने लगा है. कुछ राज्यों में तो पॉजिटिविटी रेट तेजी से भाग रहा है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने राज्यों को अलर्ट किया है. वहीं झारखंड भी इसी राह पर है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राज्य में कोरोना की हाफ सेंचुरी होने वाली है. कुछ दिनों के राहत के बाद राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 49 पहुंच चुकी है. वहीं जिलों की बात करें तो रांची अब भी टॉप पर है, जहां 24 एक्टिव मरीज है. इसके अलावा बोकारो में 4, चतरा 1, देवघर 5, धनबाद 3, इस्ट सिंहभूम 4, जामताड़ा में 8 मरीज एक्टिव है.
2.20 करोड़ सैंपल की टेस्टिंग
रिकवरी रेट झारखंड में 98.77 परसेंट है जो नेशनल की 98.76 की तुलना में बेहतर है. वहीं सैंपल की बात करें तो अबतक 2,20,25,952 सैंपल कलेक्ट किए जा चुके है. जिसमें से 220,23,488 सैंपल की टेस्टिंग की जा चुकी है. वहीं 2,15,88,104 लोग नेगेटिव पाए गए है. जबकि 4,35,384 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. उसमें 4,30,016 कोरोना को मात दे चुके है. अबतक राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5319 है.


इसे भी पढ़ें : प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने झारखंड हाईकोर्ट के न्यायधीश ली शपथ



