
Ranchi : झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे कोतवाली थाना पहुंचे. उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, डॉ अजय कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व विधायक बंधु तिर्की, विधायक दीपिका पांडे समेत पार्टी के कई नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे. वहां पहुंचकर नेताओं ने कोतवाली डीएसपी यशोधरा से प्राथमिकी में कौन-कौन सी धारा लगायी गई है, उस बारे में जानकारी ली.

झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने जमानत नहीं ली. उन्होनें कहा कि धारा गलत लगाया गया है. निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन किसके दबाव में ऐसा किया इसकी जांच होनी चाहिए. नेताओं ने प्राथमिकी का विरोध किया और कहा कि पार्टी कार्यालय में जो बातें होती हैँ उसको लेकर आपत्ति नहीं होनी चाहिए. क्यूंकि, बाहर किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में कुछ नहीं कहा.

इसे भी पढ़ें : पुलिस पदाधिकारियों की कमी, पंचायत चुनाव तक 198 आरक्षी बनेंगे एएसआई
क्या कहा कोतवाली डीएसपी ने
सारी बातों को सुनने के बाद कोतवाली डीएसपी यशोधरा ने कहा अविनाश पांडे ने अपना पक्ष रखा है. इस बारे में अपने वरीय पदाधिकारी से बात कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.