
Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उद्योपतियों से मदद की अपील की है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार सुबह ट्वीट कर उद्योगपतियों और कॉरपरेट घरानों से यह अपील की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि सुदूर क्षेत्रों में राज्य के प्रवासी मजदूर फंसे हैं. जिन्हें वापस लाने के लिये राज्य सरकार ने कई प्रयास किये हैं. अभी भी सैकड़ों प्रवासी मजूदर दूरस्थ राज्यों या क्षेत्रों में अभी भी फंसे हैं. जिन्हें वापस राज्य में लाना है. ऐेसे में राज्य के उद्योगपतियों और कॉरपरेट घरानों से सहयोग की अपील की गयी.
We have made sincere efforts to bring back our migrant workers from inaccessible remote places like Ladakh & Andamans. We still have hundreds of workers stranded in such remote places.
My humble appeal to all industries/corporate houses to support us in evacuating our workers.— Hemant Soren (घर में रहें – सुरक्षित रहें) (@HemantSorenJMM) June 1, 2020


इस ट्वीट में मुख्यमंत्री ने अंडमान निकोबार और लद्दाख का जिक्र किया. जिसमें बताया गया कि ऐसे सुदूर क्षेत्रों से राज्य में मजदूर वापस लाये जा रहे हैं. ऐसे में उद्योगपतियों और कॉरपरेट घरानों को इस कार्य में राज्य सरकार को सहयोग करें. बता दें राज्य सरकार की पहल से अब तक 3 तीन लाख प्रवासी मजदूरों को वापस लाया गया है. जिसमें बस, रेल, प्लेन और पानी जहाज का इस्तेमाल किया गया है.


सहयोग के लिये है तैयार, डाटा दें सरकार
Jharkhand Small Scale Industries Association (JSIA जेसिया) के अध्यक्ष फिलिप मैथ्यू ने कहा कि उद्योगपति मदद के लिये तत्पर है. लोग चाहते हैं कि मदद करें. सरकार बस डाटा दें. जिससे जानकारी मिले कि कितने मजदूर लाये जा रहे हैं. कितने प्रशिक्षित हैं, कितने अप्रशिक्षित हैं. और मजदूर किस काम में स्कील्ड हैं. जिससे यहां के मजदूर राज्य में ही काम करें.
सब कुछ सामान्य होने पर रोजगार की संभावना भी बढ़ेगी. ऐसे में निवेश में बढ़ोतरी होगी. इन्होंने कहा कि इंडस्ट्रीज पॉलिसी भी आने वाले छह महीने में समाप्त हो जायेगी. जिस पर सरकार को पहल करनी चाहिये. झारखंड चेंबर के पूर्व अध्यक्ष दीपक कुमार मारू ने कहा कि उद्योगपति ऐसे भी मदद के लिये तत्पर हैं. राज्य सरकार अपील करें या न करें उद्योगपति प्रवासी मजदूरों के वापसी के लिये मदद जारी है और आगे भी करेंगे.
इन्होंने कहा कि सरकार को इस ओर भी ध्यान देना चाहिये कि उद्योगों में इन प्रवासी मजदूरों का इस्तेमाल कैसे किया जाये. सरकार राज्य की महत्वपूर्ण औद्योगिक संगठनों को इन कार्यों में शामिल करें. राज्य का विकास उद्योगों से संभव है. इन उद्योगों में मजदूरों को काम मिलने से विकास और कोरोना आपदा से जो हानि हुई है, उससे उभर पायेंगे.