
Jamshedpur : जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज में प्रिंसिपल मुदिता चंद्रा के बाद एक बार फिर बाहरी को प्रिंसिपल बनाए जाने के विरोध में छात्र संगठन ने कॉलेज परिसर में जमकर प्रदर्शन किया और कार्यालय के मुख्य द्वार में तालाबंदी कर दी. झारखंड छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष कृष्णा के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे छात्र संगठन ने कहा की मुदिता चंद्रा को प्रंसिपल बनाने के बाद उसके द्वारा नियम को ताक में रख कर गैर तरीके से अपने परिचितों को कॉलेज में बहाली कराई थी. उन पर गबन का भी आरोप लगा बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई उनका कार्यकाल 10 दिसंबर को समाप्त हो जाएगी और वह वोमेन्स कॉलेज में पद ग्रहण करेगी लेकिन उनके स्थान पर प्रिंसिपल के चहते रविन्द्र भारती जो गलत तरीके से उनकी बहाली हुई है. उन्हें प्रिंसिपल बनाए जाने की बात सामने आई है. छात्रों का आरोप है कि उनके प्रिंसिपल बन जाने से मुदिता चंद्रा पर लगे गबन की जांच सभी तरीके से नहीं हो पाएगी छात्रों का मांग है कि कॉलेज में वर्षों से पदस्थापित वरिष्ठ शिक्षकों में से किसी को प्रिंसिपल बनाया जाय या फिर बीएन प्रसाद जो चांडिल में पदस्थापित हैं उन्हें बनाया जाए अन्यथा छात्र संगठन शनिवार से जोरदार आंदोलन के साथ कॉलेज में अनिश्चितकालीन तालाबंदी करने पर मजबूर होंगे.
