
Ranchi: केंद्र सरकार ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आर सी पी एल डब्ल्यू ई स्कीम के तहत 361 किलोमीटर रोड निर्माण की मंजूरी दे दी और इस संबंध में उसका आवंटन आदेश भी झारखंड को मिल गया है. इसके तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 58 रोड और 26 पुल बनाए जाएंगे. राज्य सरकार ने 434 किलोमीटर रोड निर्माण का प्रस्ताव भेजा था इसमें 361 किलोमीटर की मंजूरी मिली है. अब झारखंड स्टेट रूरल रोड डेवलपमेंट अथॉरिटी स्पेक्टर आदि का निर्माण कराने की मंजूरी जाएगा. अप्रैल के बाद से इस पर काम प्रारंभ होने की संभावना जताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें: पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने वाला देश का तीसरा राज्य बनेगा झारखंड





