
Ranchi : झारखंड बीजेपी प्रदेश कमेटी की नयी लिस्ट जारी कर दी गयी है. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने शुक्रवार को पार्टी की नयी टीम की सूची सार्वजनिक की. इसमें सांसद सुनील सिंह, अन्नपूर्णा देवी समेत 8 लोगों को पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर रखा गया है. इस सूची में पूर्व मंत्री और विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, अपर्णा सेन गुप्ता के अलावा राज पलिवार, गंगोत्री कुजूर, प्रणव वर्मा और बिनोद शर्मा को भी जगह दी गयी है.
इसे भी पढ़ें – Corona: 27 नये पॉजिटिव केस मिले, झारखंड का आंकड़ा 2661 हुआ
धर्मपाल सिंह को प्रदेश संगठन महामंत्री का पद
धर्मपाल सिंह को प्रदेश संगठन महामंत्री की जवाबदेही दी गयी है. समीर उरांव, आदित्य साहू और प्रदीप वर्मा प्रदेश महामंत्री बनाये गये हैं. प्रदेश मंत्री की सूची में जयप्रकाश भाई पटेल, सुबोध सिंह गुड्डू, मुनेश्वर साहू, नवीन जायसवाल, विवेक भवानी सिंह, शर्मिला रजत, काजल प्रधान और रीता मिश्रा को शामिल किया गया है. दीपक बंका को कोषाध्यक्ष का दायित्व मिला है. हेमंत दास कार्यालय सचिव बनाये गये हैं. सूरज चौरसिया को सह कार्यालय सचिव बनाया गया है. मनोज सिंह प्रशिक्षण प्रमुख का भार संभालेंगे. उनके साथ सह प्रशिक्षण प्रमुख के तौर पर पंकज सिन्हा, सुमन सिंह और राजश्री जयंती को जिम्मेदारी दी गय़ी है.
इसे भी पढ़ें – पूर्व डीजीपी डीके पांडेय की पत्नी समेत 29 लोगों की जमीन की जमाबंदी रद्द करने की प्रक्रिया शुरू
प्रतुल शाहदेव के साथ कुणाल षाडंगी संभालेंगे प्रवक्ता का रोल
प्रदेश प्रवक्ता के पद पर प्रतुल शाहदेव समेत प्रदीप सिन्हा, सरोज सिंह, अविनेश कुमार, मिसफिका हसन, अमित कुमार और कुणाल षाड़ंगी को पार्टी प्रवक्ता का भार मिला है. इसके अलावा शिवपूजन पाठक को प्रदेश मीडिया प्रभारी बनाया गया है. उनके साथ प्रेम मित्तल, योगेंद्र प्रताप सिंह, रमेश पुष्कर, राजीव तिवारी, अशोक बड़ाईक भी प्रदेश सह मीडिया प्रभारी की भूमिका में रहेंगे. आरती कुजूर को प्रदेश महिला मोर्चा की कमान दी गयी है. किसलय तिवारी को प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष पद संभालने को कहा गया है. राज्य के 24 जिलों सहित कुल 27 जगहों (रांची ग्रामीण, महानगर और धनबाद तथा धनबाद ग्रामीण) के लिए जिला संगठन प्रभारी की भी घोषणा की गयी है. इसके अलावा अभी कई जिलों के लिए जिला अध्यक्ष भी तय किये गये हैं.
इसे भी पढ़ें – पीएम मोदी का लेह दौरा, क्या लद्दाख में कुछ बड़ा होने वाला है?
I used to be able to find good info from your blog posts.
I like the valuable information you provide in your articles.
These are actually great ideas in concerning blogging.
Like!! Really appreciate you sharing this blog post.Really thank you! Keep writing.