
Ranchi: झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र के आखरी दिन भाजपा विधायकों ने लाठीचार्ज के विरोध में विधानसभा के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा विधायक हाथों में लाठी गोली की सरकार नहीं चली चलेगी का बैनर लिये हुए थे. विधायक अपर्णा सेन ने कहा कि कल जिस तरह से विधानसभा घेराव के समय पुलिस ने बर्बरता पूर्वक महिलाओं पर लाठी चार्ज किया वह शर्मनाक है. महिला पुलिस कि जगह जेंट्स पुलिस ने भाजपा के महिला कार्यकर्ताओं को घसीट-घसीट कर पीटा. विधायक अनंत ओझा ने कहा कि सरकार बर्बरता की सारी हदें पार कर चुकी है. लाठी के बल पर यह सरकार जनता की आवाज को दबाना चाहती है.
इसे भी पढ़ेंःJharkhand Corona Update: 8 जिलों से 23 संक्रमित मिले, 13 सिर्फ रांची से
टेंपो चलाकर विधानसभा पहुंचे मंत्री बन्ना गुप्ता
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता आज टेंपो चलाकर विधानसभा पहुंचे. उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक सीपी सिंह ने पिछड़ी जाति का अपमान किया है. जिस तरह से उन्होंने सदन में टेंपो चलाने वालों का अपमान किया है, उसकी जितनी भी भर्त्सना की जाय कम है. उन्होंने कहा कि जब एक चाय बनानेवाला देश का प्रधानमंत्री बन सकता है तो एक टेंपो चालक मंत्री क्यों नहीं. मालूम हो कि विधानसभा में सीपी सिंह ने बन्ना गुप्ता पर टेंपो चालक कहकर टिप्पणी की है.