
Ranchi: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन भी भाजपा विधायकों ने विधानसभा के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन किया. भाजपा विधायकों ने जमकर नारेबाजी की. कहा, लाठी गोली की सरकार नहीं चलेगी, पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण देना होगा आदि नारे लगा रहे थे. भाजपा विधायक अमर कुमार बावरी ने कहा कि पंचायत सचिव के अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हैं तो उनपर लाठियां बरसाई जाती है. यह सरकार बर्बर हो गयी है. विकास कार्यों से कोई मतलब नहीं. रोजगार के नाम पर युवाओं को ठगा जा रहा है. कहा कि सरकार बनाने से पहले घोषणा किया था कि पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण देंगे. अब इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं. यह सरकार की दोहरी नीति को उजागर करता है.