
Ranchi: पिछड़ों के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर हंगामा कर भाजपा विधायकों के आक्रामक रूख को देखते हुए विधानसभा की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा. स्पीकर ने 12 बजकर 15 मिनट तक के लिए कार्यवाही स्थगित करने की घोषणा की है. जारी बजट सत्र में यह पहला मौका है जब सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी है.स्थगन से प्रश्नकाल बाधित हुआ है.
सदन में अपनी ही पार्टी के मुख्य सचेतक विरंचि की नहीं सुने भाजपा विधायक, स्पीकर बोले आपमें एकजुटता नहीं
गुरुवार को सदन के अंदर मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा के विधायक ही अपने में एकजुट नजर नहीं आये. पार्टी के मुख्य सचेतक विरंचि नारायण के बार-बार आग्रह के बाद भी जब भाजपा विधायक नारेबाजी करना बंद नहीं किये तब वह नाराज होकर अपनी सीट पर बैठ गए. जबकि अल्पसूचित प्रश्न के लिए स्पीकर रविन्द्र नाथ महतो ने बिरंचि नारायण का नाम पुकारा था. बिरंचि अपना सवाल पूछना चाहते थे. लेकिन भाजपा के ही विधायकों के हंगामे के कारण वह अपना सवाल नहीं पूछ पाए.


बैठ जाओ, क्या चाहते हो सवाल नहीं पूछे




बिरंचि नारायण ने अपनी पार्टी के विधायकों से पूछा कि क्या चाहते हो सवाल नहीं पूछूं. बैठ जाओ, सवाल करने दो. जब अपनी ही पार्टी के मुख्य सचेतक का भाजपा विधायक नहीं सुन रहे थे, तब बिरंचि अपनी सीट पर चुप चाप बैठ गए.
दिख रहा है आपलोगों में एकजुटता नहीं
स्पीकर रविन्द्र नाथ महतो ने हंगामा कर रहे भाजपा विधायकों को कहा कि आपलोगों में एकजुटता नहीं है. यह दिख रहा है. विरंचि नारायण का अपनी सीट पर चुपचाप बैठने के बाद भी भाजपा के विधायक वेल में जाकर पंचायत चुनाव में पिछड़ों को आरक्षण देने के मुद्दे पर नारेबाजी कर रहे थे. जिसके बाद सदन को बारह बजे तक लिए स्थगित कर दिया गया.