
Ranchi : झारखंड कंबाइंड एग्जामिनेशन बोर्ड ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है. अब राज्य के एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स के अलावा राज्य के आयुष कॉलेजों में संचालित होने वाले कोर्स में भी एडमिशन होगा.
झारखंड कंबाइंड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार मेडिकल कॉलेजों के स्नातक स्तरीय कोर्स में छह से 10 दिसंबर तक एडमिशन होगा. झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने अंतिम राज्य मेधा सूची के प्रकाशन के बाद पहली ऑनलाइन काउंसिलिग तथा नामांकन की तिथियां तय कर दी हैं.
इसे भी पढ़े : छात्र ध्यान दें, बदल जायेगा NEET और JEE Main का सिलेबस
30 नवंबर से तीन दिसंबर तक करें च्वाइस फीलिंग
कंबाइंड एग्जामिनेशन बोर्ड के नोटिफिकेशन के अनुसार स्टेट मेरिट लिस्ट मे जिन स्टूडेंट्स का नाम आया वे 30 नवंबर से तीन दिसंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और सीटों के आवंटन के लिए विकल्प भरेंगे. छह से 10 दिसंबर के बीच प्रोविजनल सीट आवंटित किये जायेंगे.
इसी तिथि के बीच सभी मेडिकल कॉलेजों व अन्य संस्थानों में अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच होगी तथा नामांकन होगा. पर्षद ने सभी अभ्यर्थियों को काउंसिलिग के दौरान अधिक से अधिक विकल्प भरने की सलाह देते हुए कहा है कि विकल्पों को भरने की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है.
इसे भी पढ़े : कोडरमा : झारखंड पब्लिक स्कूल को सीबीएसई से मिली मान्यता
राज्य के मेडिकल कॉलेजों में सीटों की संख्या
रिम्स, रांची 150
पीएमसीएच, धनबाद 50
एमजीएम, जमशेदपुर 50
हजारीबाग मेडिकल कॉलेज हजारीबाग 100
पलामू मेडिकल कॉलेज पलामू 100
दुमका मेडिकल कॉलेज दुमका 100
इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए होगी स्पेशल राउंड काउंसलिंग
वहीं राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए दो राउंड की काउंसलिंग हुई. इसके बाद भी बड़ी संख्या में सीटें खाली रह गयी. अब बोर्ड ने दो राउंड काउंसलिंग के बाद रिक्त रह गयी सीटों पर दाखिले के लिए विशेष काउंसिलिग कराने का निर्णय लिया है. वैसे अभ्यर्थी जो पूर्व में ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सके हैं, वे इसमें शामिल होने के लिए 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
साथ ही पहली और दूसरी काउंसिलिग में शामिल नामांकित या अनामांकित अभ्यर्थी संस्थान या शाखा में बदलाव करने के लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. दो दिसंबर को विशेष काउंसिलिग के लिए राज्य मेधा सूची जारी की जायेगी. तीन से पांच दिसंबर तक सीटों के आवंटन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तथा विकल्पों को भरने का कार्य होगा. वहीं, सात से दस दिसंबर तक सीटों का आवंटन, संस्थानों में प्रमाणपत्रों की जांच तथा नामांकन होगा.
इसे भी पढ़े : रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा 15 दिसंबर से, दस दिन पहले जारी किया जायेगा एडमिट कार्ड
राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में सीटों की संख्या
- सिंदरी 725
2.यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, हजारीबाग 252
3.टेक्नो इंडिया दुमका ( पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) 315
4.टेक्नो इंडिया चाईबासा (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) 315
5.टेक्नो इंडिया रामगढ़ (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) 315
6.डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी पलामू 252
7.निलय एजुकेशनल इंस्टीट्यूट रांची 378
8.रामचन्द्र चंद्रवंशी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पलामू 441
9.राम गोविंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कोडरमा 504
10.गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसायटी बोकारो 567
11.आरटीसी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रांची 504
12.बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी जमशेदपुर 315
13.मेरीलैंड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट जमशेदपुर 160
14.केके कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट धनबाद 441
15.आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी जमशेदपुर 630
16.सीआईटी रांची 756