
Ranchi : झारखंड में 1 सितंबर से पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी गई है. सीएम हेमंत सोरेन ने इसकी घोषणा हाल में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में की थी. जिसके बाद से झारखंड सरकार के कर्मी लगातार सीएम हेमंत सोरेन का आभार जता रहे हैं. जिस दिन पुरानी पेंशन योजना मंत्री परिषद में लाई गई थी उसी दिन झारखंड सचिवालय के सेवा कर्मियों ने धूमधाम से इस निर्णय का स्वागत किया था. इसके बाद विधानसभा सत्र के दौरान भी सरकार के कर्मियों ने ढोल-नगाड़ों के साथ सीएम हेमंत सोरेन का आभार जताया.
झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अब सीएम हेमंत सोरेन का आभार जताने के लिए प्रोजेक्ट भवन में एक आयोजन करने का निर्णय लिया है, झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ के बैनर तले यह आभार जताया जाएगा. झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ ने अपने सभी अधिकारियों को प्रोजेक्ट भवन में 12 बजे मौजूद रहने का निर्देश दिया है. कहा गया है कि करीब 2 बजे सीएम कार्यालय में सभी पदाधिकारी मिलकर सीएम हेमंत सोरेन का आभार जतायाएंगे. इसके लिए वह 12 बजे तक प्रोजेक्ट भवन में आ जाएं.
इसे भी पढ़ें: अलर्ट : DVC में नौकरी के नाम पर हो रहा फर्जीवाड़ा, निगम ने जारी की चेतावनी