झारखंडः सी-विजिल पर आचार संहिता उल्लंघन की अबतक 554 शिकायतें, 58 एफआइआर दर्ज

Ranchi: अब तक झारखंड में आचार संहिता उल्लंघन से जुड़ी 554 शिकायतें सी-विजिल के माध्यम से दर्ज करायी गयी हैं. इनमें एआरओ व आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर) द्वारा पाये गये सही मामलों की संख्या 159 है, जबकि उनके स्तर पर ही 169 शिकायतों को ड्रॉप कर दिया गया. इसके अलावा डीसीसी के स्तर पर 224 मामलों को ड्रॉप किया जा चुका है. यह जानकारी झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्यते ने दी.
इसे भी पढ़ें – पलामू का हाल-ए-चुनाव : न प्रचार का शोर, न दिख रहे बैनर व पोस्टर, सड़कों पर पसरा है सन्नाटा
रांची से सबसे ज्यादा शिकायतें सी-विजिल पर
सी-विजिल पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की सबसे ज्यादा शिकायतें रांची जिले से दर्ज करायी गयीं. यहां से 101 शिकायतें दर्ज करायी गयीं, जिनमें एआरओ व आरओ के स्तर पर 30 मामले सही पाये गये औऱ उनके स्तर पर 17 तथा डीसीसी के द्वारा 54 मामलों को ड्रॉप कर दिया गया. इसके अलावा बोकारो से 13, चतरा से 5, देवघर से 20, धनबाद से 61, दुमका से 15, पूर्वी सिंहभूम से 41, गढ़वा से 13, गिरिडीह से 43, गोड्डा से 16, गुमला से 10, हजारीबाग से 33, जामताड़ा से 42, खूंटी से 10, कोडरमा से 20, लातेहार से 10, लोहरदगा से 5, पाकुड़ से 30 , पलामू से 29, रामगढ़ से 4 , साहेबगंज से 7, सरायकेला खरसावां से 9, सिमडेगा से 10 और पश्चिमी सिंहभूम से 7 शिकायतें सी-विजिल पर दर्ज करायी गयीं.
इसे भी पढ़ें – बालूमाथ और मनातू में सीएम रघुवर बोले – झारखंड को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बेचा
आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कुल 58 एफआइआर दर्ज
निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कुल 58 एफआइआर अबतक दर्ज हो चुके हैं. इसमें हजारीबाग जिले में 9, चतरा में 3, सरायकेला-खरसांवा में 2, रांची में 6, देवघर में 3, पलामू में 3, गढ़वा में 6, पाकुड़ में 1, पूर्वी सिंहभूम में 3 , बोकारो में 9, गोड्डा में 3 और गुमला में 1, गिरिडीह में 7, दुमका में 1 और जामताड़ा में 1 प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
इसे भी पढ़ें – पलामू: प्रधानमंत्री को अपदस्थ करने के लिए उद्देश्यों से भटक गयी हैं राजनीतिक पार्टियां: राजनाथ