
Nikhil Kumar
Ranchi: झारखंड को अगले चार माह में बजट का 38 हजार करोड़ से अधिक की राशि खर्च करनी होगी. वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में अब तक राज्य सरकार महज 20723 करोड़ राशि ही खर्च कर सकी जबकि केंद्र व राज्य दोनो का मिलाकर बजट 59464 करोड़ रुपये का है यानि कुल बजट का लगभग 35 फीसदी राशि ही विगत आठ माह में खर्च हो पाया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज बुधवार को सभी विभागों के बजट और खर्च पर समीक्षा कर रहे हैं. बैठक में मुख्य सचिव के अलावा विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिच व सचिव उपस्थित हैं. ऐसे में कम खर्च करने वाले विभागों के अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं उन्हें यह जवाब नहीं सुझ रहा कि आखिर राशि खर्च नहीं होने का कारण क्या बताएं.बता दें कोविड काल के बाद यह पहला वित्त वर्ष है, जिसमें सारी गतिविधियां शुरू हुई, बावजूद इसके विभाग बजटीय प्रावधान के अनुरूप राशि खर्च कर पाने में सफल नहीं रहे.
इसे भी पढ़ें: Jharkhand : अब जमीन रजिस्ट्री की डेट से ही निबंधित दस्तावेजों की होगी अपलोडिंग
हालांकि, उर्जा विभाग 87 फीसदी राशि खर्च कर दिया है तो वहीं, पथ निर्माण, समाज कल्याण विभाग बजटीय प्रावधान का आधे से भी कम खर्च कर पाया है. सबसे खराब स्थिति नगर विकास,कृषि, स्कूली शिक्षा, ग्रामीण कार्य विभाग,खाद्य आपूर्ति विभाग आदि की है। बजटीय आंकड़े देखने से स्पष्ट हो रहा है कि कई महत्वपूर्ण विभाग जिनके उपर विकास की जिम्मेदारी अधिक है वे आशा के अनुरूप राशि खर्च नहीं कर सके.
विभागवार आवंटित राशि और खर्च
विभाग बजट राशि( राज्य-केंद्र) खर्च खर्च प्रतिशत
ग्रामीण विकास 7825.59 2236.03 28.57
समाज कल्याण 6392.49 2649.57 41.25
स्कूली साक्षरता विभाग 5669.73 2932.42 51.72
उर्जा विभाग 4846.62 4216.53 87.00
स्वास्थ्य विभाग 4523.86 1285.09 28.41
पेयजल स्वच्छता विभाग 3863.06 722.40 18.70
कृषि,पशुपालन 3599.26 218.89 6.08
पथ निर्माण 3300.00 1393.78 42.24
नगर विकास 2925.00 525.72 17.97
हाउसिंग 10.00 0.00 0.00
ग्रामीण कार्य 2500.00 447.25 17.89
खाद्य आपूर्ति 2500.00 668.55 26.74
अजजा,अजा 2424.67 910.06 37.53
पंचायती राज 2224.50 625.63 28.12
जलसंसाधन 1400.00 539.91 38.57
गृह 570.00 51.39 9.02
आपदा प्रबंधन 700.00 0.00 0.00
विज्ञान प्रौद्योगिकी 263.00 67.02 25.42
उच्च शिक्षा 486.00 72.46 14.90
वन एवं पर्यावरण 700.00 205.23 29.32
श्रम नियोजन 506.17 251.84 49.75
भवन निर्माण 500.00 217.79 43.56
सूचना प्रौद्योगिकी 350.00 111.00 31.71
पर्यटन 150.00 7.08 4.72
आर्ट एंड कल्चर 170.00 15.61 9.18
उद्योग 300.00 108.79 36.26
परिवहन 240.00 117.53 48.97
योजना एवं विकास 200.22 27.79 13.88
राजस्व निबंधन 100.00 36.21 36.21
नागर विमानन 75.00 25.52 34.03
पीआरडी 60.00 36.47 60.78
खान एवं भूतत्व 30.00 8.62 28.78
कार्मिक 21.00 1.55 7.38
वित्त 17.13 0.30 1.75
सांस्थिक वित्त 0.68 0.68 100.00
उत्पाद एवं मद्य निषेध 10.50 0.00 0.00
वाणिज्यकर 6.50 32.77 32.77
विधि 2.06 2.05 99.51
कुल 59464.24 20738.99 34.88