
Ranchi : पूर्वी सिंहभूम जिला ताइक्वांडो संघ के द्वारा 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक 21वीं झारखंड झारखंड राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2021 का आयोजन किया जाना है. झारखंड ताइक्वांडो संघ के तत्वाधान में इसका आयोजन होगा.
प्रतियोगिता में सीनियर, जूनियर, कैडेट, सब जूनियर (बालक, बालिका) वर्ग के मैच खेले जायेंगे. प्रतियोगिता में कुल 80 स्वर्ण, 80 रजत, 160 कांस्य पदक के लिए सभी खिलाड़ी आपस में कंपटीशन करेंगे. प्रतियोगिता में रांची जिला ताइक्वांडो संघ सहित अन्य जिलों की टीम भी भाग लेगी. प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेंगे. विस्तृत जानकारी के लिए ताइक्वांडो संघ के मिथिलेश कुमार सिंह के मोबाइल नंबर 9709011760 पर संपर्क किया जा सकता है. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 18 अक्टूबर तक स्थानीय जिला संघ में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा.
इसे भी पढ़ें : जैप-1 : जहां होती है शस्त्र और प्रकृति की पूजा