
Jhariya(Dhanbad) : सुदामडीह थाना के झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग पर मारूति कार और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत घटना स्थल पर हो गयी. जबकि एक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. दोनों युवक परधाबाद के रहने वाले थे.
स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों युवक बाइक से परधाबाद मोड़ से निकले ही थे कि सामने से आ रही मारूति कार से जा टक्कराये. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवकों को संभलने का मौका भी नहीं मिला. जिसमें एक युवक सोनू की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वहीं दूसरे घायल युवक विवेक को स्थानीय लोगों ने पीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां विवेक की मौत हो गयी.
जानकारी मिलते ही सुदामडीह पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर कार और बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है. लोगों का आक्रोश देखते हुए पुलिस ने परधाबाद मोड़ पर पुलिस बल की तैनाती कर दी है.
