
Jahanabad : केंद्र सरकार की सेना भर्ती के लिए अग्निवीर योजना का जगह-जगह पर विरोध हो रहा है. जहानाबाद में भी गुरुवार को छात्रों ने अग्निवीर योजना को लेकर पटना-गया सड़क मार्ग और पटना-गया रेलवे ट्रैक को जाम कर केन्द्र सरकार के खिलाफ जाम कर नारेबाजी की. इस दौरान छात्रों ने जहानाबाद स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया और स्टेशन के पास काको मोड़ सड़क पर आगजनी की.
इस मिशन का पूरे बिहार समेत अन्य राज्यो में भी छात्रों का विरोध प्रदर्शन लगातार देखने को मिल रहा है. छात्रों के द्वारा कई जिलों में ट्रेनों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. इसको लेकर जहानाबाद में भी छात्रों ने जमकर बवाल काटा. छात्रों ने सड़क मार्ग एवं रेल मार्ग को भी निशाना बनाते हुए जमकर हंगामा किया है.
पटना-गया मेमू सवारी गाड़ी को जहानाबाद स्टेशन पर रोककर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं ट्रेन रोके जाने की सूचना के बाद रेल पुलिस मौके पर पहुंचकर छात्रों को समझाने बुझाने में जुटी हुई है. ताकि रेल का परिचालन सुचारू रूप से चालू कराया जा सके. दूसरी तरफ छात्रों ने शहर के स्टेशन इलाके के काको मोड़ के समीप सड़क पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया है. इस योजना को वापस लेने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी कर रहे हैं . छात्रों के प्रदर्शन के कारण यातायात जाम हो गया है वहीं सड़क जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर छात्रों को समझा कर सड़क मार्ग को चालू कराया गया.


इसे भी पढ़ें: NIA ने लातेहार के तेतरियाखाड़ कोलियरी में आगजनी व गोलीबारी मामले में दाखिल किया चार्जशीट



