
Jahanabad: जिले के शकुराबाद थाना क्षेत्र के बन्धुबीघा गांव में आपसी कलह में पति ने पत्नी का गला काट दिया, इसके उसने अपना भी गला काट लिया. दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना रविवार की रात की है.
जानकारी के अनुसार पति-पत्नी में पिछले कुछ दिनों से घरेलू विवाद चल रहा था. इसी बात को लेकर पति ने पत्नी ने तेज हथियार से गला काट दिया और फिर अपना भी गला काट लिया. आनन-फानन में दोनों को सदर अस्पताल में लाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को गंभीर अवस्था में पटना पीएमसीएच भेज दिया है. रास्ते में एक की मौत हो गई. जबकि दूसरे ने पटना पीएमसीएच में दम तोड़ दिया है.
परिजनों ने बताया कि ससुराल पक्ष से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था और विवाद के कारण ही यह घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस इस पूरे घटना को लेकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. और सभी बिंदु पर पुलिस छानबीन कर रही है.


इसे भी पढ़ें: Panchayat Election Jharkhand : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर घाटशिला में दिख रहा दिलचस्प नजारा



