
Ranchi : वैसे स्टूडेंट्स जिन्होंने जेईई मेन की परीक्षा दी है उनके लिए इंडियन नेवी में बेहतरीन अवसर है. इंडियन नेवी में जेईई मेन स्कोर से स्थायी अधिकारी बना जा सकता है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है. उम्मीदवारों का चयन जेईई मेन के स्कोर और एसएसबी इंटरव्यू से किया जायेगा. इसके बाद इंडियन नेवी अपने खर्चे पर बीटेक की पढ़ाई करायेगी. कोर्स पूरा होने के बाद उम्मीदवारों को स्थायी कमीशन दिया जायेगा. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 29 जनवरी से शुरू होनेवाली है.
इसे भी पढ़ें – देश के 11 राज्यों की सिविल सेवा परीक्षा में अधिकतम उम्र सीमा 35 के ऊपर, झारखंड में भी बदलाव को लेकर मांग शुरू
26 पदों के लिए होगा सेलेक्शन
इंडियन नेवी जेईई मेन के कैंडिडेट का चयन 26 पदों के लिए करेगा. इसमें शामिल होने के लिए उम्मीदवार का अविवाहित होना जरूरी है. इस कोर्स से सम्बंधित विस्तृत जानकारी इंडियन नेवी की वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जा कर ले सकते हैं. यहीं से उम्मीदवारों को आवेदन भी जमा करना होगा. आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किये जायेंगे. चयनित उम्मीदवारों को केरल स्थित भारतीय नौसेना के संस्थान इंडियन नेवल एकेडमी से बीटेक कराया जायेगा. जिसकी डिग्री जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से मिलेगी. यहां से पढ़ाई करने के बाद सीधे नेवी में नौकरी पा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें – अग्रवाल बंधु हत्याकांड के मुख्य आरोपी का पॉलीग्राफी टेस्ट कराने की तैयारी में पुलिस, कोर्ट में दिया आवेदन
9 फरवरी है आवेदन की अंतिम तिथि
इस कोर्स में शामिल होने के लिए आवेदन 29 जनवरी से शुरू हो रहा है. आवेदन की अंतिम तिथि 9 फरवरी है. तय 26 पदों में से 5 पद नेवी एजुकेशन से और 21 पद तकनीकी कोर्स से जुड़े हुए हैं. वैसे उम्मीदवार जिन्होंने फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के साथ मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 70 फीसदी अंक के साथ कक्षा 12वीं पास की हो. 12 वीं में अंग्रेजी एक विषय के रूप में हो साथ ही उसमें कम से कम 50 फीसदी अंक प्राप्त किया हो. इस कोर्स में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं. जेईई मेन 2020 की परीक्षा में शामिल होना जरूरी है. इस कोर्स की शुरुआत जुलाई 2021 में होगी.
इसे भी पढ़ें – फरवरी से शुरू होगी किसानों की कर्ज माफी की प्रक्रिया, गणतंत्र दिवस पर ऑनलाइन जारी होगी कर्जधारियों की सूची