
Ranchi : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से ली जाने वाली जेईई मेन के तीसरे सत्र की परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ने ट्विट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने अपने ट्विट में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी नोटिस भी अटैच किया है. बताते चलें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से तीसरे सत्र की परीक्षा 27, 28 और 20 अप्रैल को ली जानी थी जिसे कोरोना के बढ़ते मामले कि देखते हुए रद्द किया गया है.
Slide content
Slide content
इसे भी पढ़ेंःjpsc : साढ़े पांच लाख उम्मीदवारों की जान जोखिम में डाल परीक्षा लेने पर जोर क्यों, जब देश भर में परीक्षाएं हो रहीं रद्द
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि जेईई मेन की परीक्षा इस साल से एक साल में चार बार ली जा रही है. पहले दो सत्र की परीक्षा ली जा चुकी है. पहला सत्र 23 से 26 फरवरी तक लिया गया. जबकि दूसरा सत्र 16 मार्च से 18 मार्च तक चला.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बताया है कि इस तीसरे सत्र में होने वाली परीक्षा के तारीखों की घोषणा परीक्षा तिथि से 15 दिन पहले की जायेगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परीक्षार्थियों को सलाह दी है कि वह इस समय का उपयोग परीक्षा की तैयारी और बेहतर करने के लिए करें. स्टूडेंट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अभ्यास ऐप के जरिए भी जेईई मेन परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं. स्टूडेंट परीक्षा से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहें.