
Patna : उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड अकेले मैदान में उतरेगी. इसे लेकर पार्टी ने शनिवार को 26 विधानसभा क्षेत्रों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है. जदयू के उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह की ओर से यह सूची जारी की गई है , जिसमें बताया गया है कि जदयू प्रत्याशी किन-किन विधानसभा क्षेत्र से अपने उम्मीदवारों को उतारेगी . हालांकि अभी तक उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की गई है.
जदयू ने भाजपा से मांगी थीं 51 सीटें
गौरतलब है कि जदयू ने यूपी में एनडीए के घटक दल के रूप में चुनाव लड़ने के लिए भाजपा से सीटें मांगी थीं. हालाँकि भाजपा ने जदयू की मांग को सिरे से ख़ारिज कर दिया था. इसके बाद पार्टी नेताओं की कई दौर की वार्ता के बाद जदयू ने शनिवार को अपनी पहली सूची जारी की है. सूत्रों के अनुसार पार्टी ने भाजपा से 51 सीटें मांगी थी.
इसे भी पढ़ें : छपरा में सरकारी स्कूल के लडकों को आते हैं पीरियड्स, उनके खाते में डाले गए सैनिटरी नैपकिन के पैसे