
Chakradharpur : चक्रधरपुर प्रखंड के पदमपुर पंचायत से हीरामनी बोदरा, होतनातोडांग से जयश्री हेंब्रम, आसनतलिया से रूपा महतो एवं गोपीनाथपुर से कुंती हांसदा उपमुखिया निर्वाचित हुई. निर्वाचित उपमुखियाओं को निर्वाची पदाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया. इसके बाद उन्हें गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी.
पदमपुर पंचायत में उपमुखिया के लिए दो उम्मीदवार खड़ी थी. जिसमें हीरामनी बोदरा को 6 वोट और प्रतिद्वंदी लक्ष्मीप्रिया नायक को 4 वोट मिले. उसी तरह होतनातोडांग पंचायत में उपमुखिया के लिए पिंकी महाली तथा जयश्री हेंब्रम खड़ी थी. दोनों को पांच-पांच वोट मिले. परिणाम टाई होने पर मुखिया बेलमती बांकिरा ने वोटिंग की और जयश्री हेंब्रम को निर्वाचित कर दिया. आसनतलिया पंचायत में तीन उम्मीदवार खड़ी थी. जिसमें कमलिनी महतो को एक वोट, जितेंद्र महतो को 4 तथा रूपा महतो को 6 वोट मिला. गोपीनाथपुर पंचायत में दो उम्मीदवार कुंती हांसदा और लक्ष्मी मुंडा खड़ी थी. लक्ष्मी हांसदा को तीन वोट मिले, जबकि कुंती हांसदा को 5 वोट मिले.
इससे पहले निर्वाची पदाधिकारियों द्वारा पंचायत भवन में सभी नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों को गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. पदमपुर पंचायत में मुखिया समीना गागराई, निर्वाची पदाधिकारी बालकिशोर महतो, सहायक निर्वाची मनोज सिन्हा, होतनातोडांग पंचायत में निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा, सहायक निर्वाची पदाधिकारी विजय कुमार समेत पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, समाजसेवी मंटू गागराई, अजय नायक, अमित लोहार, करण बोदरा, मंगल कांडेयांग आदि मौजूद थे.