
Jamaui: जिले में गुरुवार को एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. आरोप है कि उसका गांव की महिला से अवैध संबंध था. लोगों का कहना है कि जिससे वह मिलने गया था, वह उसकी गर्लफ्रेंड है. घटना खैरा थाना क्षेत्र के तांती टोला की है. चिहुटिया गांव निवासी जोगी सिंह तांती टोला की एक महिला से मिलने आया था. पड़ोसियों को इसकी भनक लग गई. इसके बाद पड़ोसी महिला के घर में घुस गए और जोगी सिंह के साथ मारपीट करने लगे.

जोगी ने विरोध किया तो उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. इसके बाद आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मौके पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. खैरा थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान के अनुसार मामले की जांच चल रही है. कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है. आरोपियों की तलाश में छापेमारी चल रही है. मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है.
इसे भी पढ़ें : जगन्नाथपुर रस्सेल प्लस टू विद्यालय में छात्र-छात्रा के बीच मारपीट ने पकड़ा तूल, 2 घंटे तक पूरा परिसर रहा अशांत