
Jamtara : एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने जिले के तीन पुलिस इंस्पेक्टर का तबादला किया है. जिले के नाला, नारायणपुर एवं एक पुलिस केंद्र के इंस्पेक्टर का तबादला किया है.
जानिये किसे, कहां भेजा गया-
- नाला थाना में पदस्थापित पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार को नारायणपुर थाना में तबादला किया है.
- नारायणपुर थाना में पदस्थापित इंस्पेक्टर देबेश कुमार भगत को जामताड़ा साइबर थाना में तबादला किया है.
- पुलिस केंद्र जामताड़ा में पदस्थापित इंस्पेक्टर रंजीत कुमार सिन्हा का नाला थाना भेजा गया.
जिले के तीन पुलिस इंस्पेक्टरों के तबादले से चर्चाओं का बाजार गर्म है. बताया जा रहा है कि जिले में कई ऐसे पुलिस इंस्पेक्टर हैं, जो तीन साल पूरा कर चुके हैं. विभागीय सूत्रों के अनुसार पुलिस इंस्पेक्टर एक जिला में तीन साल से ज्यादा दिनों तक नही रह सकते हैं.
इसे भी पढ़ेंः अन्नपूर्णा देवी सहित 43 मंत्रियों के नाम फाइनल