
Jamtara : जिला कल्याण विभाग में अधिकारियों का अभाव चल रहा है. जिले में केवल दो ही सीडीपीओ हैं, बाकी पदाधिकारी का पद प्रभार में चल रहा है. जिस कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. खास कर सेविकाओं को काफी परेशानी हो रही है. समय पर पोषाहार, मानदेय नहीं मिल रहा है. सेविकाओं को उधारी लेकर केंद्र में पोषाहार बांटनी पड़ रही है.
जिले के कुंडहित प्रखंड में सेविकाओं को पांच महीने से न तो पोषाहार की राशि मिली है और न ही मानदेय. मानदेय संपूर्ण जिले की सेविकाओं को नहीं मिल पाया है.
इसे भी पढ़ेंःJharkhand : कांग्रेस के रिमोट कंट्रोल पर चल रही है हेमंत सोरेन सरकार: बसपा


बता दें कि जिले में छह प्रखंड हैं, जिसमें से पोषाहार की राशि केवल कुंडहित प्रखंड की सेविकाओं को नहीं मिली है, जिसका मुख्य कारण दो पदाधिकारियों के बीच तालमेल न होना बताया जा रहा है. कुंडहित प्रखंड में सीडीपीओ प्रभार में हैं.




फतेहपुर प्रखंड की सीडीपीओ रीता बेसरा कुंडहित के प्रभार में हैं. जिले के दो प्रखंड छोड़कर बाकी सभी सभी प्रखंड में सीडीपीओ का पद प्रभार पर चल रहा है.
नाम नहीं बताने की शर्त पर सेविकाओं ने बताया कि मानदेय नहीं मिलने से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. पोषाहार भी नहीं दी जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः500 करोड़ रुपये से छह साल पहले बने चार इंजीनियरिंग कॉलेज, इस साल से एडमिशन के लिए तीन को ही मिली मान्यता