
Jamshedpur: कदमा पुलिस ने 96 लाख की धोखाधड़ी के एक मामले के मुसाबनी से हर्ष पोद्दार उर्फ मोंटी को किया है. वह मुसाबनी के न्यू कॉलोनी का रहने वाला है. उसके खिलाफ दिलीप अग्रवाल ने कदमा थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था.
पुलिस के मुताबिक हर्ष ने दिलीप अग्रवाल से वर्ष 2016 में यूसील में भाड़े पर चलाने के लिए चार गाड़ियां ली थी. एक गाड़ी का भाड़ा डेढ़ लाख रुपए प्रति महीना तय किया गया था. हर्ष ने 16 महीने तक गाड़ियां चलवाई. उसके बाद उसने दिलीप अग्रवाल को 96 लाख रुपए का भुगतान नहीं किया.
उसी को लेकर दिलीप अग्रवाल ने थाने में हर्ष पोद्दार के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश थी. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया.


इसे भी पढ़ें :अब राज्य में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को झारखंड से मैट्रिक-इंटर पास होने पर ही मिलेगी सचिवालय में नौकरी



